भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मेरा भविष्य (कविता का अंश) / चन्द्रकुंवर बर्त्वाल
Kavita Kosh से
Dr. ashok shukla (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:50, 5 मार्च 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= चन्द्रकुंवर बर्त्वाल }} {{KKCatKavita}} <poem> '''मेरा भविष्य'''…)
मेरा भविष्य (कविता का अंश)
घुल जाऊंगा मैं ज्योत्सना में लघु जुगनू सा
टपक पडूंगा ओस -बिन्दु सा किसी गगन का।
उषा हास, में मिल जाऊंगा मैं दीपक सा,
पिघल पडूंगा शुचि चरणों मेें सावन धन सा,
छिप जाऊंगा मैं सपना बन किसी नयन का
टपक पडूंगा ओस बिन्दु सा किसी गगल का।
(मेरा भविष्य कविता का अंश)