भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
व्याकुलता / चन्द्रकुंवर बर्त्वाल
Kavita Kosh से
Dr. ashok shukla (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:11, 5 मार्च 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= चन्द्रकुंवर बर्त्वाल }} {{KKCatKavita}} <poem> '''व्याकुलता''' (…)
व्याकुलता
(निराशा का चित्रण)
मिले उसी तरू के नीचे
मुझको रहने को
जिसमें आती हो कोयल
निश दिन रोने केा
जहाँ सदा पुतली में
भरी हुयी रहती हो
रस की बदली विरह कथा
को जो कहती हो
जहाँ बिछी दूर्वा हो,
जी भर कर रोने को
मिले उसी तरू के नीचे
मुझको रहने को।
(व्याकुलता कविता का अंश)