भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मैंने सहेज कर रखी है / नीरज दइया
Kavita Kosh से
Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:55, 6 मार्च 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नीरज दइया |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <Poem> तुम्हारी स्मृति …)
तुम्हारी स्मृति
अभी तक नहीं भूली
मुझ तक पहुंचने के रास्ते
मैंने सहेज कर रखी है
तुम्हारी स्मृति
अपने सपनों के सांग !
सीमाएं सदैव बदली
और कुछ बदले हम भी
पर इस बदलाव में
नहीं बदली, मेरे लिए-
तुम्हारी छवि
यदि बदल जाती
तो भूल जाती स्मृति-
मुझ तक पहुंचने के रास्ते ।
अनुवाद : नीरज दइया