Last modified on 7 मार्च 2011, at 21:16

प्राण कोकिल / चन्द्रकुंवर बर्त्वाल

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:16, 7 मार्च 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कविता का एक अंश ही उपलब्ध है । शेषांश आपके पास हो तो कृपया जोड़ दें या कविता कोश टीम को भेज दें
 
ऐ मेरे प्राणों की कोकिल
कूको ! कूको! कूको
पुलकित कर दो सारे जग को
इस मधुवन के प्रिय पग-पग को
कंपित स्वर से आज लुभा दो
इस मधुवन के सरस विहग को
रसमाती पुलकित हो कोकिल
ऐ री कुछ तो बोलो
ऐ मेरे अन्तर की कोकिल
बोलो! बोलो! बोलो !