Last modified on 11 मार्च 2011, at 07:27

रोज़-रोज़ / चंद्र रेखा ढडवाल

द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:27, 11 मार्च 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

उँडेल दिया अपने को
पूरा का पूरा
और जिस दिन
वह जान गया समझ भर
ज़रूरत भर भी
उसने बटोर लिया शब्द-शब्द
रख लिया सहेल कर अस्त्र-सा
उसी के विरुद्ध जो
इस्तेमाल हुआ फिर रोज़-रोज़