भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
यह वो समय / अरुण कमल
Kavita Kosh से
Hemendrakumarrai (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 17:15, 15 जून 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} रचनाकारः अरूण कमल Category:कविताएँ Category:अरूण कमल ~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~ यह वो ...)
रचनाकारः अरूण कमल
~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~
यह वो समय है जब
कट चुकी है फसल
और नया बोने का दिन नहीं
खेत पड़े हैं उघारे
अन्यमनस्क है मिट्टी सहसा धूप में पड़ कर -
हर थोड़ी दूर पर मेंड़ों की छाँह-
चमकती हैं कटी खूँटियाँ
दूर पर चरती भेड़ों के रेवड़
और मूसकोल
और चींटियों के बिल के बाहर मिट्टी चूर
यह वो समय है जब
शेष हो चुका है पुराना
और नया आने को शेष है