भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तुम आये तो / शीलेन्द्र कुमार सिंह चौहान
Kavita Kosh से
Dr. ashok shukla (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:43, 18 मार्च 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शीलेन्द्र कुमार सिंह चौहान |संग्रह=तपती रेती प…)
तुम आये तो
तुम आये तो हँसी खिडकियाँ
दरवाजे मुस्काये
पाकर परिचित गंध द्वार ने
स्वागत गीत सुनाये
मौन पड़ी साकलें बोलने
लगीं मनोहर बोली,
बासन्ती परिधान पहनकर
सुरभि आंगने डोली,
बैठक ने पट खेाल भवन के
मंगल कलश सजाये
टूटा संयम दीवालों का
चौखट लगी उचकने
छत के ऊपर गौरैया के
जोड़े लगे फुदकने
आंगन के उन्मुक्त कहकहे
खुली हवा में छाये
चौक पड़ा मैं हुयी अचानक
यह कैसी अनहोनी,
लगने लगी मुझे आखिर क्यों
तीखी धूप सलोनी,
पी अधरामृत विहवल मन ने
गीत मिलन के गाये।