भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कोई एक पेड़ तट का / यश मालवीय
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:53, 21 मार्च 2011 का अवतरण ("कोई एक पेड़ तट का / यश मालवीय" सुरक्षित कर दिया ([edit=sysop] (indefinite) [move=sysop] (indefinite)))
कोई एक पेड़ तट का
क़द हमारा नाप जाता है
हमारी झील का समतल
हवा में काँप जाता है
बहुत से मिथ उजागर कर
सवेरा धुँध में खोए
बड़ी तस्कीन मिलती है
अँधेरा फूटकर रोए
जो मन को निर्वसन करता
वही फिर ढाँप जाता है
ज़ेहन में बर्फ़ गिरती
सोच में आकाश आ बैठे
कोई ’एहसास’ ठिठुरा
गठरियों-सा पास आ बैठे
हमारी रुह की
जलती लकड़ियाँ ताप जाता है
बहुत-कुछ कौंधता है
कौंध कर, करता किनारा फिर
उसी इक कौंधने को
हम नहीं पाते दुबारा फिर
समझ पाते नहीं हम
और अपना ’आप’ जाता है