भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नया साल / ज़िया फतेहाबादी

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:29, 22 मार्च 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ज़िया फतेहाबादी |संग्रह= }} {{KKCatNazm}} <poem> लोग कहतें ह…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

लोग कहतें हैं साल ख़त्म हुआ दौर ए रंज ओ मलाल ख़त्म हुआ

इशरतों का पयाम आ पहुंचा अहद ए नौ शादकाम आ पहुंचा

गूँजती हैं फ़िज़ाएं गीतों से रक्स करते हैं फूल और तारे

मुस्कराती है कायनात तमाम जगमगाती है कायनात तमाम

                            मुझ को क्यूँ कर मगर यकीं आए



मेरे दिल को नहीं क़रार अब तक मेरी आँखें हैं
अश्कबार अब तक

हैं मेरे वास्ते वही रातें किस्सा ए ग़म
फ़िराक़ की बातें

आज की रात तुम अगर आओ अब्र बन कर
फ़िज़ा पे छा जाओ

मुझ को चमकाओ अपने जलवे से दिल को भर दो नई उमंगों से

                            तो मैं समझूँ कि साल ए नौ आया