भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कल अचानक / शतदल

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:47, 25 मार्च 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शतदल |संग्रह= }} {{KKCatNavgeet}} <poem> कल अचानक गुनगुनाते चीड…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कल अचानक गुनगुनाते चीड़-वन जलने लगे
और उनके पाँव से लिपटी नदी बहती रही ।

है नदी के पास भी अपनी सुलगती पीर है,
दोपहर की धूप में जलते पड़ावों पर
आग झरते जंगलों की गोद में तक़दीर है ।

कौन सुनता है किसी का दर्द इस माहौल में
पर नदी कल-कल विकल अपनी कथा कहती रही ।

धूप के अपने कथानक भी यहाँ पर हैं बड़े,
क्या करें सब विवश होकर थरथराते बाँचते
ये सुहाने वृक्ष ऊँचे पर्वतों पर जो खड़े ।

क्षीण-काया अग्निवीणा पर छिड़े संगीत का
मीड़ थऱ-थऱ काँपती सहती रही,
और फिर भी यह नदी बहती रही ।

कल अचानक गुनगुनाते चीड़-वन जलने लगे
और उनके पाँव से लिपटी नदी बहती रही ।