भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
भागीरथी (कविता अंश) / चन्द्रकुंवर बर्त्वाल
Kavita Kosh से
Dr. ashok shukla (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:13, 25 मार्च 2011 का अवतरण
भागीरथी (कविता अंश)
सेाच मत कर ग्रीष्म को लख हे सदय भागीरथी,
दीन होगा क्यों हिमालय के सदय भागीरथी।
पहुँच कर तट पर तुम्हारे पुण्य दर्शन छू तुम्हारे चरण पावन,
खो तुम्हीं में प्राण खोजेगें निलय भागीरथी।
खो गयी मरू- भूमि में जो आज प्यासी मिट रही,
सेाच उसका भाग्य तुम पाओ न भय भागीरथी।
(कविता भागीरथी का अंश)