भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वे / विमल कुमार
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:54, 27 मार्च 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विमल कुमार }} {{KKCatKavita}} <poem> वे इतने आधुनिक हैं कि बर…)
वे इतने आधुनिक हैं
कि बर्बर हैं
वे इतने विकसित हैं
कि लुटेरे हैं
वे इतने लोकतांत्रिक हैं
कि जंगली हैं
वे इतने उद्यमशील हैं
कि संवेदनहीन हैं
वे इतने सभ्य हैं
कि हत्यारे हैं