भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
राष्ट्रभक्त / विमल कुमार
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:56, 27 मार्च 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विमल कुमार }} {{KKCatKavita}} <poem> सबसे बड़ा प्रमाण है राष्…)
सबसे बड़ा प्रमाण है राष्ट्रभक्ति का
तुम लड़ते जवानों के लिए ख़ून दे दो
वातानुकूलित अस्पताल में लेटे हुए
रक्तदान कराते हुए अपनी तस्वीर खिंचा लो
फिर शहर में उसके पोस्टर छपवा लो
और अख़बारों में यह ख़बर भी
कि राष्ट्रप्रेम का रक्त तुम्हारी रगों में दौड़ रहा है
तुम एक सच्चे राष्ट्रभक्त हो
और अब तो इसका प्रमाणपत्र भी है तुम्हारे पास अस्पताल का
वो ऐन वक़्त पर तुम्हारे काम आ सकता है