भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

इस मोड़ पर / पूर्णिमा वर्मन

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:02, 18 जून 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पूर्णिमा वर्मन }} वक्त हरदम साथ था मेरे कभी रुमाल बनक...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


वक्त हरदम

साथ था मेरे

कभी रुमाल बनकर

पॊंछता आँसू

कभी

तूफ़ान बनकर

टूटता मुझ पर


कभी वह भूख था

कभी उम्मीद का सूरज

कभी संगीत था

तनहाइयों का

कभी वह आख़िरी किश्ती

जो मुझको छोड़ जाती थी

किनारे पर अकेला


वो हमदम था

कि दुश्मन

या कि कोई अजनबी था

समझते ना-समझते

उम्र के इस मोड़ पर

आ गये दोनों...