Last modified on 28 मार्च 2011, at 19:03

वसंत के इस निर्जन में / आलोक श्रीवास्तव-२

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:03, 28 मार्च 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मन का सौंदर्य नष्ट नहीं होता
बह जाई हैं कितनी नदियाँ
कितने पर्वत-शिखरों से होकर
कितनी ऋतुएं
झरते पत्तों
रसमाते फूलों से होकर

पर मिटती नहीं मन से
सौंदर्य की छापें
कोमलता के बिम्ब
धूसर नहीं होते

प्रेम का पहला गीत
किसी वसंत के निर्जन में
गूंजता रहता है
अविराम !