भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तीन मृत्यु-लेख / अजित कुमार

Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:47, 6 अप्रैल 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक

जाग-जाग कर रातें काटीं
जिसने, उसे सुलाने को,
याद रखा था सबको जिसने,
उसकी याद भुलाने को—
शिलालेख यह अंकित है ।

दो

जिसने काफ़ी-कुछ जीता
पर हारा केवल अपने से :
वही अजित जो हुआ पराजित
अपने कल्पित सपने से-
जपता-जपता गया उसे ।
क्या होगा उसको जपने से ।

तीन

गढी हुई सूरत धरती पर गिरकर टूट गई है,
पढी हुई पुस्तक मन पर से धुलकर छूट गई है ।
नए सूत्र में जोड़ेगा कोई छूटे अभ्यास को,
कोई तो सँवार देगा फिर इस खंडित विन्यास को ।