भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

लिखना भला विदेश में / प्रमोद कुमार

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:51, 13 अप्रैल 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रमोद कुमार |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> मैं रोज़ कई-कई च…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं रोज़ कई-कई चिट्ठियाँ लिखता हूँ

किसी को दूर जाते देख
लिपट कर उसे रोकने में
रास्तों में लिखता हूँ,

ट्रैफ़िक-पुलिस मुझे घेरती है
कि चलते हुए
मैं पैरों से क्या लिखता हूँ,
कि, इस ढंग से मेरा चलना
चलने के नियमों के विरूद्ध है और
अर्थहीन भी,
         ऐसी बाधाओं के रोके
मैं कोई अर्थ नहीं भरता

        चिट्ठियाँ पूरी करते-करते
मैं स्वंय भी एक चिट्ठी बन जाता हूँ
लेकिन, लिफ़ाफ़े पर
नाम-पते लिखने में अटक जाता हूँ

मैं पढ़नेवालों के सिरहाने कैसे पहुँचूँ
जब दुकान और घर
एक ही रास्ते बन रहे हैं
भले ही लोगों ने जगह न बदली हो
उनके पते बदल गए हैं,

मेरे सारे लिखे
बिना पते के चलते हैं
कि कभी लोग जब अपने देश को
खोजने निकलेंगे
मेरी चिट्ठियों का भी उत्खनन करेंगे

इन्हीं चिट्ठियों पर
लोग अपने नाम-पते लिख
                        बार-बार पढ़ेंगे,
वे यह भी पढ़ेंगे कि
किसी मरे समय में
आदमी क्या लिखकर ज़िन्दा रहा होगा ।