Last modified on 13 अप्रैल 2011, at 19:49

रावण का पुतला / मदन कश्यप

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:49, 13 अप्रैल 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सूरज तो पूरब में उगता है
और पश्चिम में डूब जाता है
कितना मुश्किल है सूरज को
उत्तर से दक्षिण ले जाना

कुछ भी हो सकता है इसमें

अपहृत हो सकती है पत्नी
आहत हो सकता है भाई
कुछ भी हो सकता है इसमें

पर कितना आसान है उत्सव मनाना
रावण का पुतला जलाना!