भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
लघु आलोचक / राधेश्याम तिवारी
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:39, 14 अप्रैल 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राधेश्याम तिवारी |संग्रह= }} {{KKCatNavgeet}} <Poem> धरती है आक…)
धरती
है आकाश पर
प्रेम टिका
विश्वास पर ।
जब से
चाँद हुआ है
ओझल
तब से
नज़र
पलास पर।
सबकी
आँखें
इधर-उधर
उनकी
टिकी गिलास पर ।
लघु
आलोचक
बरस रहा है
बाबा
तुलसीदास पर।