संतोष अलेक्स
जनम १९७१ । मलयालम कवि एवं बहुभाषी अनुवादक। मलयालम में एक कविता-संग्रह प्रकाशित । इनकी कविताओं के अँग्रेज़ी, तेलुगु, हिंदी एवं ओडिया भाषाओं में अनुवाद प्रकाशित हो चुके हैं । पिछले १६ सालों से मलयाली, हिन्दी और अँग्रेज़ी में अनुवाद
कर रहे हैं । भारत की चर्चित अँग्रेज़ी, मलयालम एवं हिंदी पत्र-पत्रिकाओं में अनुवाद प्रकाशित हुए हैं। अनुवाद की दस किताबें प्रकाशित, जिनमे सचिदानंदन की कविताओं के हिंदी अनुवाद , जयंत महापात्र की कविताओं के हिंदी अनुवाद, पुनाथिल कुंजब्दुल्लाह के मलयालम उपन्यास का हिंदी अनुवाद एवं एकांत सृवात्सव की कविताओं के अँग्रेज़ी अनुवाद चर्चित ।
२००८ -२००९ में भारतीय अनुवाद परिषद् ने इन्हें द्विवागीश पुरस्कार से सम्मानित किया । संतोष अलेक्स इस पुरस्कार को पानेवाले सबसे कम उम्र के अनुवादक हैं। इसके अलावा इन्होंने केदारनाथ सिंह और के० सचिदानंदन की कविताओं में मानववाद : एक तुलनात्मक अध्ययन विषय पर पीएच डी० की है।