भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हिम्मते-इल्तिजा नहीं बाक़ी / फ़ैज़ अहमद फ़ैज़
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:09, 16 अप्रैल 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ |संग्रह=नक़्शे-फ़रियादी / फ़ैज…)
हिम्मते-इल्तिजा नहीं बाक़ी
ज़ब्त का हौसला नहीं बाक़ी
इक तिरी दीद छिन गई मुझसे
वरनः दुनिया में क्या नहीं बाक़ी
अपनी मश्क़े-सितम<ref>अत्याचार का अभ्यास</ref> से हाथ न खैंच
मैं नहीं या वफ़ा नहीं बाक़ी
तेरी चश्मे-अलमनवाज़<ref>दुख को पूछने वाली आँख, दुख से सहानुभूति रखने वाली आँख</ref> की ख़ैर
दिल में कोई गिला नहीं बाक़ी
हो चुका ख़त्म अ'हदे-हिज्रो-विसाल<ref>विरह और मिलन के दिन</ref>
ज़िंदगी में मज़ा नहीं बाक़ी
शब्दार्थ
<references/><ref></ref>