भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सुख-दुख / विमल कुमार
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 05:16, 17 अप्रैल 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= विमल कुमार |संग्रह=बेचैनी का सबब / विमल कुमार }} {{KK…)
वह सुख लेकर मैं
क्या करूँगा
जिससे किसी को दुःख होता हो
मैं तो किसी के दुख में दुखी होकर ही
सुख की तलाश में
निकला था
यह कैसा सुख मिला मुझे
जिसमें दुख भी
छिपा हुआ है
क्या दुख के भीतर ही
सुख मिला हुआ है ?