भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
श्याम-श्यामा के युगल पद / सूर्यकांत त्रिपाठी "निराला"
Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:58, 18 अप्रैल 2011 का अवतरण
श्याम-श्यामा के युगल पद,
कोकनद मन के विनिर्मद।
हृदय के चन्दन सुखाशय,
नयन के वन्दन निरामय,
निश्शरण के निर्गमन के,
गगन-छाया-तल सदाश्रय,
उषा की लाली लगे दुख के,
जगे के योग के गद।
नन्द के आनन्द के घन,
बाधना के साध्य-साधन,
शेष के अवशेष के फल
ज्योति के सम्वलित जीवन,
प्राण के आदान के बल,
मान के मन के वशम्वद।