Last modified on 19 अप्रैल 2011, at 00:55

पिता-4 / चंद्र रेखा ढडवाल

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:55, 19 अप्रैल 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


पिता (चार)

पिता !
 मेरी विवशता देखो
मेरे अभियान के रास्तों का पता तुम हो
उन पर क़दम-क़दम बढ़ते पैरों का
हौसला तुम हो
और मेरी अभीष्ट भी
तुम ही हो.