भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

माँ / कविता गौड़

Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:46, 20 अप्रैल 2011 का अवतरण

यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

माँ की जान कहाँ होती है ?
बच्चों में ।
माँ की आन कहाँ होती है ?
बच्चों से ।
माँ का मान कहाँ होता है ?
बच्चों में ।
माँ की ममता कहाँ होती है ?
बच्चों में ।
माँ की सुबह कहाँ होती है ?
बच्चों से ।
माँ की शाम कहाँ होती है ?
बच्चों में ।
माँ की आस कहाँ होती है ?
बच्चों से ।
माँ की सोच कहाँ होती है ?
बच्चो में ।
माँ का अंत कहाँ होता है ?
बच्चों में ।
माँ की जान कहाँ होती है ?
बच्चों में ।