भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नकली दवा / शीलेन्द्र कुमार सिंह चौहान

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:45, 24 अप्रैल 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

नकली दवा प्रदूषित पानी
सेहत के अफ़साने
ढूँढ रहे शैवाल-वनों में
हम मोती के दाने ।
 
लोभी कुर्सी भ्रष्ट व्यवस्था
राजनीति दलबदलू
टेण्डर ठेका और कमीशन
सिक्के के दो पहलू

बंदर-बाँट आँकडे फर्जी
बिकते जनपद थाने

सुविधा-शुल्क बढ़ी महँगाई
राम-राज्य के सपने
निभा रहे दोमुँही भूमिका
जो कल तक थे अपने

आसमान छूने की बातें
खाली पड़े खज़ाने

अफ़सरशाही नेतागिरी
एक खाट के दो पाए
खोटे सिक्कों की नगरी में
सोना मुँह लटकाए

लाठी, डन्डे, बम, बन्दूकें
लोकतंत्र के माने
ढूँढ रहे शैवाल-वनों में
हम मोती के दाने ।