भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

लिखा समय ने / शीलेन्द्र कुमार सिंह चौहान

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:47, 24 अप्रैल 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

लिखा समय ने सारा मधुवन
लकड़कटों के नाम
कब आओगे शंख बजाने
ओ मेरे घनश्याम !

बहरी रैन हुए, दिन गूँगे
धूप समेटे पंख,
पानी पानी चीख़ रहे हैं
पड़े रेत पर शंख

पान, फूल, पत्तों पर पसरी
सन्नाटे की शाम
 
काली झील बदलता मौसम
आसमान बदरंग
हंसों के भी बदल गए हैं
रहन-सहन के ढंग

चितकबरी चीलों के डैने
बाँट रहे कोहराम

बुलबुल मैना कोयल भूली
अपनी मीठी तान,
हुआ-हुआ के बोल बेसुरे
खाए जाते कान,

माँग रहा सूरज धरती से
उजियारे के दाम
कब आओगे शंख बजाने
ओ मेरे घनश्याम !