भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

साहस है तुम्हारे भीतर / महेश चंद्र पुनेठा

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:17, 26 अप्रैल 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=महेश चंद्र पुनेठा |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> तुम मुझे अ…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम मुझे
अच्छी लगती हो

इसलिए नहीं -
कि तुम्हारी मुस्कान में
है दिशाओं के खुलने की-सी उजास।
कि तुम्हारी नज़रों में
है गुनगुनी धूप की-सी चमक
कि तुम्हारी चाल में
है लहराती हुई खड़ी फ़सल-सी लोच
कि तुम्हारी सुंदरता में
है षड्-ऋतुओं के विविध रंग

बल्कि इसलिए
कि साहस है तुम्हारे भीतर
ग़लत को ग़लत कहने का ।
सड़ी-गली और पक्षपाती
रूढ़ियों एवं परम्पराओं को
तोड़ने का ।
अत्याचार -अन्याय के खिलाफ
खड़े होने का ।
विसंगति एवं विद्रूपताओं पर
प्रश्न खड़े करने का ।