भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

एक लम्‍बी बारिश / सुनील गज्जाणी

Kavita Kosh से
Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:20, 4 मई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुनील गज्जाणी |संग्रह= }} {{KKCatKavita‎}} <poem>झूमता, गाता, न…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

झूमता,
गाता,
नाचता,
वो बूढ़ा लोगो की परवाह किए बिना
जनता घूर घूर देखती उसे
पगला गया,
मति मारी गई
गली मोहल्‍ले वाले उसे
बे-परवाह मस्‍त अपनी ही धुन में
सडकों पे भरे पानी में कागज की नाव चलाता
भरे खंडों में उछल-कूद
अठखेलियां करता
मानो, बचपना ले आयी उसका
एक लम्‍बी बारिश