भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तसल्ली / महेश चंद्र पुनेठा
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:41, 4 मई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=महेश चंद्र पुनेठा |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> तसल्ली होत…)
तसल्ली होती है कुछ
देखता हूँ जब
बस्ते
और माता -पिता की
लैण्टानाई महत्वाकांक्षाओं के
बोझ से दबे बच्चे
निकाल ही लेते हैं खेलने का समय
ढूँढ़ लेते हैं एक नया खेल
समय और परिस्थिति के अनुकूल
पतली गली में हो
या छोटे से कमरे के भीतर
या फिर कुर्सियों के बीच
मेज़ के नीचे
चाहे स्थान हो कितना भी कम
बना ही लेते हैं वे
अपने लिए खेलने की जगह
जैसे अबाबील
ढूँढ़ ही लेती है घर का कोई कोना
अपना घोंसला बनाने को
तमाम चिकनाई के बावजूद ।