भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ठहराव / नरेश मेहन

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:01, 8 मई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नरेश मेहन |संग्रह=पेड़ का दुख / नरेश मेहन }} {{KKCatKavita}} <…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ठहराव
कितना कष्टदायक है
यह बात
सूरज से पूछिए।
भोर में
जब सूरज उगता है
और शाम ढले
जब सुस्ताने जाता है
जब
कितना शांत होता है?
मगर
जब उसे ठहरना होता है
दोपहरी मे धरती के ऊपर
तब कितना चिलचिलाता है
उसके चेहरे पर
अथाह रक्तिम क्रोध
उभर आता है।
शायद वह
चलने में ही
सार समझता है
और यही बात
समझाना चाहता है
आदमी को
दिन भर।