भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ज्ञानी / नरेश अग्रवाल
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:47, 8 मई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नरेश अग्रवाल |संग्रह=नए घर में प्रवेश / नरेश अग्…)
शोर नहीं मचाते कभी पेड़
फूल देने के बाद,
यही है उनका स्वभाव
होता है पानी में बहने का स्वभाव
पत्थर में कठोरता का
रूई में मुलायम होने का
जीवन में कठिनता का
हृदय में धड़कने का
बच्चों में लापरवाही का
और जानकर सबके स्वभाव को
करता है जो उनका आदर
होता है वही ज्ञानी।