भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चरखे की तरह / नरेश अग्रवाल
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:41, 9 मई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नरेश अग्रवाल |संग्रह=सबके लिए सुंदर आवाजें / नरे…)
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
चरखे की तरह घूमती हर चीज को देखता हूं मैं
लगता है इसी तरह से घूमते रहने पर ही
कुछ ठौर मिल सकता है
वरना स्थिर लोगों के लिए
कोई जगह नहीं, कहीं पर भी।
हवा का रुकना गंदगी है,
हल चलते हैं तो खोद डालते हैं जमीन
और सोयी हुई मिट्टी को
जगाकर ले आते हैं बाहर।
मधु लटक रहा है पेड़ों पर
लेकिन वह हमारा नहीं है
वह जिसका है, उसे उसकी जानकारी है
देखना है हमें केवल अपने पांवों को
कि आज ये कितनी दूर तक चले हैं।