Last modified on 9 मई 2011, at 12:50

सभी जाने पहचाने / नरेश अग्रवाल

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:50, 9 मई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नरेश अग्रवाल |संग्रह=सबके लिए सुंदर आवाजें / नरे…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मुझे तो सभी लगते हैं जाने-पहचाने
सभी के चेहरे, जैसे मिल चुके उनसे कभी
सभी पत्तों में सबकी थोड़ी-थोड़ी महक है
और सभी स्थिर हो जाते हैं मेरी आंखों में
जैसे मैं पेड़ की तरह सबको चिपकाये हुए
और ये एक साथ हंसते-खेलते हैं
हमेशा मेरे साथ।