Last modified on 9 मई 2011, at 18:57

एक बात / चित्रकार / नरेश अग्रवाल

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:57, 9 मई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नरेश अग्रवाल |संग्रह=चित्रकार / नरेश अग्रवाल }} {{…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जागने वालों के लिए एक पुकार ही काफी है
सोने वालों के लिए सहारा किसी कुर्सी का भी
एक ही इशारा चुप रहने के लिए
एक ही इशारा बोलने के लिए
हम कभी कितने अपने लगते हैं, दूसरों को
और कभी कितने पराये
और यह कितनी सुन्दर बात है-
कितने ही तीखे स्वाद से झल्लायें हम
लेकिन दोष अपनी जीभ पर कभी मढ़ा नहीं हमने।