भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आखर-आखर गान धरा का / कुमार रवींद्र
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:26, 22 मई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= कुमार रवींद्र |संग्रह=और...हमने सन्धियाँ कीं / क…)
साधो !
तुमने सुना नहीं क्या
हर पल चलता आखर-आखर गान धरा का
भोर हुए पंछी
उजास का गीत सुनाते
जन्म धूप का जब होता
वे सोहर गाते
पूरे दिन
होता रहता है
धूप-छाँव में भीतर-बाहर गान धरा का
हवा नाचती
पत्ते देते ताल साथ में
दिन-बीते तक
बच्चे हँसते बात-बात में
मेघ गरजते
बरखा होती
मेढक गाते रात-रात भर गान धरा का
रोज़ आरती होती वन में
साँझ-सकारे
अनहद नाद सुनाते गुपचुप
चाँद-सितारे
दिन बर्फ़ीले भी
आते हैं
और तभी होता है पतझर-गान धरा का