भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ख़बर हारे गाँव की / कुमार रवींद्र

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:21, 24 मई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= कुमार रवींद्र |संग्रह=और...हमने सन्धियाँ कीं / क…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पिछले दिनों
जो धूप थी
वह थी हमारे गाँव की

उस धूप में थी रामधुन
थी गूँज भी अल्लाह की
चौपाल में हमने सुनी थी
'हीर' वारिस शाह की

लगती हवा थी
आरती जैसे
उतारे गाँव की

चुपचाप बहती झील थी
ओढ़े सुनहला शाल तब
दूधो-नहाई छाँव में
हर साँस थी जैसे परब

इसकी नहीं
उसकी नहीं
थी बात सारे गाँव की

उजड़ा हमारा गाँव
बीती धूप- अँधियारे हुए
अंधी गुफा से नाग निकले
जल सभी खारे हुए

सब पढ़ रहे
ले चुस्कियाँ
अब ख़बर हारे गाँव की