भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गीत के अंतरा-सी लड़की / कुमार रवींद्र

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:25, 24 मई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= कुमार रवींद्र |संग्रह=और...हमने सन्धियाँ कीं / क…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

और वह जो
अभी गुज़री है इधर से
              ज़रा-सी लड़की

नौकरानी है पड़ोसी की
वहीं गोबर थापती है
आँसुओं से वह नहाती
कभी थरथर काँपती है

रात सिसकी
सुनी उसकी
भाई, वह है धरा-सी लड़की

कभी घर के सामने से
वह निकलती गुनगुनाती
देख लो उसकी तरफ़ तो
वह अचानक सहम जाती

ज़रा हँसती तो
वही लगती
हाँ, किसी अप्सरा-सी लड़की

एक दिन देखा उसे
वह किसी बच्चे से खड़ी
बतिया रही थी
आँख से उसकी अचानक
नेह की दरिया बही थी

उन क्षणों में
हो रही थी
गीत के अंतरा-सी लड़की