भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

टापू पर कल राख / कुमार रवींद्र

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:52, 24 मई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= कुमार रवींद्र |संग्रह=और...हमने सन्धियाँ कीं / क…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ख़बर यही है
इधर हमारे ख़ुशबू वाले टापू पर
                     कल राख झरी है

होना ही था यही किसी दिन
कब तक बचता यह बेचारा
गई-रात भर झुलसी-सूखी
इसके मीठे जल की धारा

बड़े पीर की
जो रहता है झील किनारे
                         आँख भरी है

आदिम केसर-वन फूले थे
युगों-युगों टापू पर अपने
इसी द्वीप पर सबसे पहले
पले-पुसे ऋषियों के सपने

हमने देखा
कल सपने में
छत पर सबके आग धरी है

टापू की महिमा सब बीती
लोग झील को भूल चुके हैं
रथ जितने भी नए समय के
वे सब सागर-पार रुके हैं

और ख़बर है
सिंधु-पार के
शहज़ादों की बात ख़री है