भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
किरकिरी / माया मृग
Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:41, 24 मई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=माया मृग |संग्रह=...कि जीवन ठहर न जाए / माया मृग }} {{KKC…)
चादर
टांक दो ना !
ढांक लें
कुछ पल को
अपना नग्नाता जिस्म !
कभी यहां से
कुछ-कुछ झांकता
दूधिया जिस्म
किरकिरी है
काली-बड़ी खूंखार आँखों की।
बदन पर
काला धब्बा पड़ ही जाए
इससे पहले
एक काली सी चादर ओढ़
मुझे
इस बदनाम बस्ती में
रात गुजार देनी है !