भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चलो, जंगल लाँघ आए / कुमार रवींद्र
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:27, 25 मई 2011 का अवतरण
चलो
जंगल लाँघ आए
अब तो बस्ती मिलेगी ही
दूर से आवाज़ रोने की
सुनाई दे रही है
लग रहा है
जिस दिशा में चल रहे हम
वह सही है
दिख रहे आकाश पर भी
धुएँ के साए
अब तो बस्ती मिलेगी ही
पेड़ पर से यहाँ पत्ते झर रहे
मधुमास में ही
भाई, निश्चित है
चिताएँ जल रहीं हैं
पास में ही
उड़ रहा है गिद्ध, देखो
पंख फैलाए
अब तो बस्ती मिलेगी ही
सुनो, जल भी इस नदी का
यहाँ गँदला दिख रहा है
कोई नाला बस्तियों से
निकलकर इसमें बहा है
यहाँ आकर रास्ते भी
मिले भरमाए
अब तो बस्ती मिलेगी ही