भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दीप रातों में / रेखा राजवंशी
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:50, 26 मई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रेखा राजवंशी }} {{KKCatGhazal}} <poem> दीप रातों में जलाके र…)
दीप रातों में जलाके रखिए
फूल काँटों में खिलाके रखिए ।
जाने कब घेर ले अकेलापन
एक-दो दोस्त बनाके रखिए ।
दर्द के, दुःख के विरह के आँसू
मुस्कराहट में छिपाके रखिए ।
राह लम्बी है ज़िंदगी छोटी
ख़्वाब ख़ुशियों के सजाके रखिए ।
राज़ अपने हों या पराएँ हों
अपने होठों में दबाके रखिए ।
दोस्त तो दोस्त दुश्मनों को भी
अपने सीने से लगाके रखिए ।
कोई हमदम न कहीं मिल जाए
चाँद तारों को सजाके रखिए ।