Last modified on 28 जून 2007, at 02:23

चल दी जी, चल दी / अशोक चक्रधर


मैंने कहा

चलो

उसने कहा

ना

मैंने कहा

तुम्हारे लिए खरीदभर बाज़ार है

उसने कहा

बन्द

मैंने पूछा

क्यों

उसने कहा

मन

मैंने कहा

न लगने की क्या बात है

उअसने कहा

बातें करेंगे यहीं

मैंने कहा

नहीं, चलो कहीं

झुंझलाई

क्या-आ है ?

मैनें कहा

कुर्ता ख़रीदना है अपने लिए ।

चल दी जी, चल दी

वो ख़ुशी-ख़ुशी जल्दी ।