भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

स्पर्श / माया मृग

Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:24, 31 मई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=माया मृग |संग्रह=...कि जीवन ठहर न जाए / माया मृग }} {{KKC…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


तुमने लौ को छुआ
और वह मणिक बन गई
बेशुमार मनके
तुम्हारी मुट्ठी में
सिमटते चले गये।
पता चला कि
दरअसल
लौ से-
तुम्हारे हाथ जल गये थे
और तुमने
जले पोर मुझसे छिपाने को
मुट्ठी बंद कर ली थी।

तुमने उस दिन
बहुत जोर से
एक पत्थर उछाला
आकाश की तरफ।
वह तुम्हारे स्पर्श की नियति थी
या उस पत्थर की,
वह हवा में ही
फूल बन गया
बहुत देर बाद
जब वह पत्थर नीचे गिरा
उस पर तुम्हारे खून के धब्बे थे !