भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बहुत बहाने थे / माया मृग

Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:57, 1 जून 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=माया मृग |संग्रह=...कि जीवन ठहर न जाए / माया मृग }} {{KKC…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


बहुत बहाने थे
ठहर जाने को
मैं ठहर सकता था।
कोयल की कूक ने
बांधा
अपने स्वर से,
मोर ने
रास्ता रोक
पंख फैला लिये।
क्रोंचों ने
लम्बी कतार से
बार-बार खींची
लक्ष्मण रेखा।
मैं बहल सकता था।
मैं ठहर सकता था।

दैत्य ने
अट्टहास कर .....
बढ़ाये
अपने-अपने हजार पंजे !
लम्बे-लम्बे
नाखूनों में
कसमसाने लगी
मेरे-ख़ून की प्यास।
सिंह ने दहाड़कर
गज ने गला फाड़कर
चेताया मुझे

मैं सिहर सकता था।
मैं ठहर सकता था।
किंतु
तुम पर थीं मेरी आँखें,
तुम-में था
मेरा प्रिय,
मेरा श्रेय !

रास्ता
अभी बहुत बाकी था
पगडण्डी
अभी-
बहुत दूर .........
जाती थी।