भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तानाशाह / माया मृग

Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:51, 1 जून 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=माया मृग |संग्रह=...कि जीवन ठहर न जाए / माया मृग }} {{KKC…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


तुमने कहा, क-से कबूतर
मैंने कबूतर रटा
तुमने कहा, क-से कविता
मैंने कविता कहा।
हँसता देख-तुमने कहा
बहुत उदास हो ? मैं रो दिया।
क्षुब्ध चेहरे पर नजरें गड़ा
तुम बोलीं आज बहुत खुश हो !
मैं हँस दिया।
तुमने चलो कहा-मैं चला
रूको कहा-मैं रूका।
तुम कहती हो,
पुरूष सिर्फ अधिकारी चाहता है,
‘तुम भी तानाशाह हो।’
मुझे कुछ पता नहीं,
मैं क्या हूँ-क्या नहीं।
इससे पहले कि मैं
तुम्हारे मिटने के आदेश पर
मिट जाऊँ-मुझे बता तो दो
ये तानाशाह क्या होता है ?