भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
माहिये / 'ज़िया' ज़मीर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:23, 3 जून 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार='ज़िया' ज़मीर |संग्रह= }} {{KKCatNazm}} <poem> 1. ऐसी तन्हाई है ज…)
1.
ऐसी तन्हाई है
जब से गए हो तुम
जाँ पर बन आई है
2.
उसके बदन की ख़ुशबू
क्या बतलाऊँ मैं
क्या करती है जादू
3.
आँगन में पीपल है
जिस पर चिड़ियों का
रहता कोलाहल है
4.
माँ ने लोरी गाई
पल में रात हुई
निंदिया रानी आई
5.
आँसू जैसा बहना
कितना मुश्किल है
उन आँखों में रहना