Last modified on 29 जून 2007, at 00:29

दिशा / केदारनाथ सिंह

Tusharmj (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 00:29, 29 जून 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केदारनाथ सिंह }} हिमालय किधर है? मैंने उस बच्‍चे से पूछ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

हिमालय किधर है?

मैंने उस बच्‍चे से पूछा जो स्‍कूल के बाहर

पतंग उड़ा रहा था


उधर-उधर-उसने कहाँ

जिधर उसकी पतंग भागी जा रही थी


मैं स्‍वीकार करूँ

मैंने पहली बार जाना

हिमालय किधर है?