भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ताश के पत्ते / नील कमल

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:58, 6 जून 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नील कमल |संग्रह=हाथ सुंदर लगते हैं / नील कमल }} {{KKCatKa…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

धूप चढ़ चुकी
जिस हद तक चढ़ सकती थी
मैदानी घासों पर

गोल बाँधकर, लोग
ताश खेल रहे हैं
ताश के पत्ते पिट रहे हैं

माथे पर लोगों के
लकीरें सिकुड़ती
दूध पीते बच्चे की शक्ल में
बदल रही हैं

धूप उतर जाएगी जब
ताश के पत्ते गर्म हाथों से
छोड़ दिये जाएँगे

लकीरें तब औरत की साड़ी पर
नज़र आएँगी

यही पत्ते तय करेंगे
उनका रेशमी या सूती होना ।