भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

झेलते हुए / पृष्ठ १ / भारत यायावर

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:27, 29 जून 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=भारत यायावर |संग्रह=झेलते हुए / भारत यायावर }} ''1. बाहर औ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


1.

बाहर और भीतर

जो शून्य है

जगाता रहता है

बार-बार


मेरे अन्दर

कभी

वर्षा की झड़ियाँ

पड़ती हैं लगातार

कभी भावों

और विचारों के

वृक्षों को

झकझोरती

बहती है

तेज़

हवा

और बाहर भी

यही कुछ

होता है--

पर मैं

अपने में डूबा

बाहर के

शून्य में होते

विवरणों को

नहीं पढ़ पाता


और जब कभी भी